उलझे रिश्ते

जो थे दोस्त हमारे, आज दुश्मन कहलाए है
बेवजह हमने रिश्ते उलझाए है

अनख के नाम पर दोनों भिड़ गए बाज़ार में
छोटी छोटी बातों पर बवाल उठाए है

बेवजह हमने रिश्ते उलझाए है

ना मुआफ़ हम कर पा रहे है उन्हें
ना माफ़ी वोह मांग पाए है

बेवजह हमने रिश्ते उलझाए है

पर इक दिन भी ऐसा नहीं, जब उनकी याद ना आई
बहुत रातों से ना तो हम, ना ही वोह सो पाए है

बेवजह हमने रिश्ते उलझाए है

दिल बहुत करता है की उनके दर पर दस्तक दे
पर माफ़ी के लिए कहां शब्द जुटा पाए है

बेवजह हमने रिश्ते उलझाए है

उम्र के इस पड़ाव पर यह कैसा बचपना है विशाल
फ़कीर जैसे अपनी झोली के सिक्के लुटाए है

बेवजह हमने रिश्ते उलझाए है

दोस्ती सही मानो मै आपसे ही सीखी है
मुआफ़ कर दीजिए हमें, अपनी गलती पर बहुत पछताए है

बेवजह हमने रिश्ते उलझाए है।