ज़िन्दगी प्यार है

ज़िन्दगी में अगर कुछ है, तो वोह प्यार है
वरना तो बस, मौत का लंबा इंतजार है

प्यार तुम्हे मुस्कुराना सिखाता है
एहसासों की दुनिया में, गहरा ले जाता है

फिर साल, महीने, दिन और लम्हें, सब हसीन हो जाते है
मुस्कुराना और मुस्कुराते रहने कि वज़ह बन जाते है

इसीलिए प्यार करो, प्यार ही ज़िन्दगी है
प्यार ही इबादत है उस रब की, प्यार में ही उसकी मौजूदगी है।

तेरे मिलने की उम्मीद

तेरे मिलने की उम्मीद से, दिल में सकून है
सब फीका है अब तो, तुझे मिलने का जुनून है

तेरे दीदार की चाहत का असर कुछ ऐसा है
की ज़िन्दगी ने सांसों कि मोहताजगी छोड़ दी है

हर घड़ी जो तेरी याद रहे, वही दौलत-ए-ज़िन्दगी है
चंद सिक्को के खातिर जो करते थे, वोह चाकरी छोड़ दी है

तुझसे मिलने की आरज़ू में, कटता है अब वक़्त मेरा
ख़ुदा की जो करते थे, वोह बंदगी छोड़ दी है।