अपने आप में आयो तुम


चलो दुख मनाना बंद करो, और अपने आप में आयो तुम
यह ज़िन्दगी है दुख मई, समझो संभल जाओ रे तुम

यह ज़िन्दगी कुछ भी नहीं, कुछ लम्हों की खेरात है
अपना पराया क्या यहां, कुछ भी ना जाना साथ है

हर सांस में इक आस है, कितना तुम्हे भटकाएगी
मन की दबी सी आवाज़ है, वोह क्या तुम्हे समझाएगी

सबल करो इस मन को तुम, तृष्णा को पहले त्याग दो
भीतर के उठते वेग को, प्रज्ञा से तुम निकाल दो

बहादो वोह सब कल्पना, जीवन में जिससे भार है
समता में खुद को स्थिर करो, समता ही जीवन सार है।

30/05/2014

यह कैसा वक्त आया

ढल गई मेरी जवानी, यह कैसा वक्त आया
इस लम्हे का ही है कसूर, जिसने कहर ढाया

बाल पना कब छूटा, कब बिसरी थी जवानी
किनारा खुद को समझता था मैं, पर था बेहता पानी

झर झर होते हम हर पल, मौत को गले लगाते
ख़बर नहीं थी असल जीवन की, झूठा रहे मुस्कुराते

करते रहे हम झूठ इकठ्ठा, जगी कितनी रातें
और-और कैसे करे इकठ्ठा, यही सवाल सताते

इक दिन भी ऐसा ना गुजरा, जिस दिन हम ना भागे
लगता था कहीं पहुंचना है, निकल ना जाए कोई आगे

ठोकर लगी और गिर पड़े हम, वक्त ने तब यह पूछा
कुछ देर में ही बस जाना होगा, कोई बाकी इच्छा

मन ने कहा अभी सुख ना पाया, सुख पाना है बाकी
अभी तलक हम बना रहे थे, मन में थी जो झांकी

जब से जन्मा अब तलक तक, नहीं है सुख मैंने पाया
जबकि करता रहा दिन रात वहीं मै, जग ने जो बतलाया

सपना मेरा पूरा ना हुआ है, अभी ना मुझे लेजायो
जितना भी अभी वक्त बचा है, क्या करना समझाओ

वक्त ने कहा तुम्हें मोका मिला था, की तुम कौन हो जानो
असल सुख मन की शांति है, इस सच्चाई को पहचानो

जब सब सच था सामने मेरे, क्यों ना समझ मैं पाया
मिट्टी किया जीवन यह सारा, मुझे हीरा था पकड़ाया

समझ लिया आब क्या करना है, इच्छा कोई ना बाकी
हर क्षण अब हम खोज करेंगे, शांति स्वरूप पिया की

27.09.2013