सब रिश्तेदार रोएंगे, चाहे ना ही दिल में प्यार
रोएंगे चिलाएंगे, करेंगे इकरार
बताएंगे ऐसा, की तुम थे जीवन का आधार
सोच में पड़ गए ना प्यारे
की क्या यही है संसार
हां यही है संसार
हां यही है संसार
तुम ख़ुद भी तो कर के देखो विचार
तुमने भी ऐसा किया होगा कई बार
तुम भी तो झूठा रोए थे
जब तुमने मित्र खोए थे
कुछ नहीं पड़ा इस दिखावे में
बन जाओ समझदार
मृत्यु तो एक दिन आएगी
चाहे करलो यत्न हज़ार
नहीं तो, इस दिखावे के लिए तुम भी ही जायो त्यार
नफ़रत करने वाले भी, तारीफ़ करेंगे मेरे यार

