अगर कोई खुश है तोह वोह
क्या और खुश होना चाहेगा।
अगर हाँ तो कितनी और
ख़ुशी से उसका मन भर जाएगा।
ता उम्र भाग के देख लिया
मन तोह मेरा भरता नहीं।
जितना भी मिल जाये इसे
यह कभी उतने में सब्र करता नहीं।
क्या यही ज़िन्दगी का मकसद है
या कुछ और भी पाना है।
या सच में कोई मकसद नहीं है
सिर्फ ख़ुशी ढूंढना ही बस एक बहाना है।।
Tag: poetry
ऐ दोस्त
तुम दोस्त हो कर, मेरी किसी बात पर मुस्कुराते नहीं।
मैं आवाज़ लगाता रह जाता हूं, पर तुम लोट कर आते नहीं।।
यह कैसी दोस्ती है, जिसमें तुम मेरे साथ वक्त बिताते नहीं।
कहां हो, कैसे हो, क्या कर रहें हो, पूछो तो कुछ बताते नहीं।।
कभी कभी तो यूं लगता है, की अब वोह पुरानी वाली बात रही नहीं।
पहले घंटों होती थी एक के बढ़कर एक फिजूल की बातें, अब कहते हो की करने को कोई बात नहीं।।
क्या करते रहते हो आज कल, क्या है जिसमे इतना खो गए हो तुम।
लगता है जैसे जिंदगी की परेशानियों से, कुछ ज्यादा ही मायुस हो गए हो तुम।।
बाहर आयो इस उलझावे से, देखो मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं।
मिल जाए मुझे वही पुराना दोस्त, दुआ यह बार बार कर रहा हूं।।
मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं।।