जाना होगा

ना चाहते हुए भी जाना होगा
हर सांस यही बताती है

बर्फ़ की तरह स्तब्ध हो जाता हुं
जब यह बात मन तक पहुंच जाती है

मन व्याकुल हो उठता है
आंखें सो सो आंसु बहाती है

सब सामने बैठे है मेरे
फिर भी सबकी याद बहुत रूलाती है।