मुझे आगे बढ़ते जाना है

मुझे आगे बढ़ते जाना है

मेहनत कर कुछ किया हमने
इसी मेहनत के दम पर लिए है सपने

कुछ कर अब मुझको दिखाना है
उस चमकते सूरज को पाना है

जलता है तन यहां बहुत मेरा
पर मुझे इसे तपाना है

सोना है अभी पास मेरे
इस तपा कर कुंदन बनाना है

मुझे आगे बढ़ते जाना है।

क्यों लगे की थोड़ा है

कहने को जब सब पास है मेरे
फिर क्यों लगे की थोड़ा है

कहां कीमत होगी इन सिक्कों की
जिन्हे खून जला-जला कर जोड़ा है

क्यों आज यह सिक्के
मेरे मददगार नहीं

क्यों इन्हे मेरे होने ना होने से
कोई साहुकार नहीं

फिर क्यूं यह ज़माना हमें यही सिखाता है

की सिक्कों कि खनक में ही खुशी है
और हर अमीर आदमी खूब सुख पाता है

आज मेरे पास बहुत सिक्के है
पर कतरा भर भी खुशी नहीं

कहने को बहुत अमीर हूं मैं
पर ज़रा सा भी सुखी नहीं

क्यों आज कोई मददगार नहीं
सब अनजाने हो गए

क्यों आज रिश्तों की भी कोई कीमत नहीं
सब बेमायने हो गए

ग़र यही सलूख करना था काफ़िरो
तो क्यूं इस रास्ते पर चलाया था

शायद इसी लिए तुम मुझे देख कर हंसते थे
जब मैंने मिट्टी के बदले अनमोल पलो को लुटाया था

शुक्र है उस बीमारी का
जिसने यह वेग मोड़ा है

अब असल कमाई करूंगा मैं
सब मिट्टी था जो जोड़ा है