मुझे आगे बढ़ते जाना है
मेहनत कर कुछ किया हमने
इसी मेहनत के दम पर लिए है सपने
कुछ कर अब मुझको दिखाना है
उस चमकते सूरज को पाना है
जलता है तन यहां बहुत मेरा
पर मुझे इसे तपाना है
सोना है अभी पास मेरे
इस तपा कर कुंदन बनाना है
मुझे आगे बढ़ते जाना है।

