ज़िन्दगी प्यार है

ज़िन्दगी में अगर कुछ है, तो वोह प्यार है
वरना तो बस, मौत का लंबा इंतजार है

प्यार तुम्हे मुस्कुराना सिखाता है
एहसासों की दुनिया में, गहरा ले जाता है

फिर साल, महीने, दिन और लम्हें, सब हसीन हो जाते है
मुस्कुराना और मुस्कुराते रहने कि वज़ह बन जाते है

इसीलिए प्यार करो, प्यार ही ज़िन्दगी है
प्यार ही इबादत है उस रब की, प्यार में ही उसकी मौजूदगी है।

इच्छा

मेरी भी एक इच्छा थी
की माता, पिता के नाम को चमकाऊँगा
जो किसी ने नहीं किया, वोह मैं कर दिखाऊंगा

पर इच्छा पूरी हुई ना मेरी
पंद्रह वर्ष यु बीत गए
तुम जीत गए, तुम जीत गए
यह कहने वाले मीत गए

अब लगता है मैं हार गया
नदिया के उस पर गया
जहाँ दर्द नहीं, जहाँ प्यार नहीं
जहाँ कोई एहसास नहीं

पर में अपनी इच्छा को नहीं दबाऊंगा
तुम देखना, तुम देखना
जीवन की कक्षा में मैं ही प्रथम आयुंगा|