इस बार का झटका बहुत भारी पड़ा
झटके पहले भी लगे बहुत,
पर इस बार का झटके ने बहुत कमज़ोर किया
कुछ उम्र का तक़ाज़ा भी था,
और कुछ पहले लगे झटको की सनसनाहट बाकी थी अभी
फिर भी मुस्कुराकर जीने का फैंसला किया था मैंने,
सोचा, की जितना वक्त मिला है चलो उतना ही सही
मेहर उस रब की जिसने इस बार भी बचा लिया,
सब झंझटों परिशानियो को कुछ दिनों मैं ही सुलझा दिया
अब समझ में यह नहीं आ रहा की आगे क्या करामात करू,
जिंदगी के बिखरे टुकड़े समेटु या नए सिरे से शुरुआत करू
आगे क्या करामात करू।।
Tag: anxiety
बाकी कुछ नहीं
जब तक जिए फिज़ाओं में
चंद घड़ियां भी बहुत लंबी लगती है
ग़म की छाओ में
दोनों ही वक़्त, झूठे और बेमतलबी है
पर जीवन भर समझ ना सके
कोल्हू के बैल की नाइ
बस चलते ही गए, चलते ही गए
ज़मीर बेचा और प्यार बिक गया
अच्छा वक़्त लाने के लिए
कमबख़्त वक़्त तोह आया नहीं
पर मौत आ गई सुलाने के लिए
अब अपना ही घर नहीं मिल रहा है मुझे
अपने ही गांव में
तन मेरे बहुत जल रहा है
पुराने बरगद की छाओं में
अब अक्ल आए भी तो क्या
तांश के पत्तो का खेल तो पूरा हो गया
अब माफ़ी मांगे भी तो क्या
ज़माने भर के लिए में बुरा हो गया
अब सोच रहा हूं कि कुदरत एक मौका और दे अगर
तो गलतियां सुधार लू
इस बार औरों के लिए जियू
और ज़माने भर को प्यार दू
पर यहां दूसरा मौका देते नहीं
कहते की बेऐतबारी है
अल्लाह को रो कर क्या कहूं
जब गलती ही हमारी है
गर वक़्त है तो जान लो विशाल
सब मिट्टी है और मेला है
पूरे यकीन से इबादत करो उस रब की
गर मजनू है तो लेला है
वोह है, वोह है, वोह है, वोह है
बाकी कुछ नहीं
यह उसकी महफ़िल का नशा है
शराब और साकी कुछ नहीं
इबादत ही सच है, बाकी कुछ नहीं
कुछ नहीं, कुछ नहीं, कुछ नहीं।